PRADHANMANTRI VISHWAKARMA YOJNA 2023 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना २०२३

 


PRADHANMANTRI VISHWAKARMA YOJNA 2023 | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना २०२३

यह योजना 16 अगस्त 2023 को केबिनेट में पारित हुआ था | यह एक केद्रीय योजना है जो पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक होगी |

इस योजना के तहत किस तरह के व्यवसाय चलाने वाले को हो सकता है फायदा आइये जानते है :

1. कारपेंटर

2. नाव बनाने वाले 

3. अस्त्र बनाने वाले 

4. लोहार 

5. ताला बनाने वाले 

7. हथोडा और टूलकिट निर्माता

8. कुम्हार

9. मूर्तिकार 

10. मोची 

11. राज मिस्त्री

12. डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले 

13. पारंपरिक गुडिया और खिलौने बनाने 

14. नाई

15. मालाकार

16. धोबी 

17. दर्जी

18. मछली  का जाल बनाने वाले 

योजना के मुख्य बिंदु

> 13000 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान

> 18 पारम्परिक व्यवसाय शामिल

>  शिल्पकार और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आई कार्ड 

>  पहले चरण में 1 लाख रूपये तक की और 

     दुसरे चरण में 2 लाख रूपये तक की सहयता महज 5 % ब्याज दर पर 

> योजना के तहत मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट लाभ, डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव का          प्रावधान और मार्केटिंग सपोर्ट भी

PRADHANMANTRI VISHWAKARMA YOJNA

https://pmvishwakarma.gov.in/

जो भी हितग्राही इसका लाभ लेना चाहता है वे नजदीकी चॉइस सेंटर /लोकसेवा केंद्र/ सामान्य सेवा केंद्र के माध्यम से इसका लाभ ले सकते है वर्तमान में इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है तो शीघ्र करे और इसका लाभ लेवें |


Mukta Computer and Choce Center Links:

Mukta Computer Education Links:

Ask Bhilai Links:

Post a Comment

0 Comments