राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

 राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना


योजना का उद्देश्य

राज्य के ग्रामीण अंचल के भूमिहीन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |

ऐसे परिवार जिनके पास खेती की जमीन नहीं है और वे मनरेगा या कृषि मजदूरी से जुड़े हैं | इस योजना के तहत धोबी, नाई, लोहार और गायता-पुजारी आदि भी पात्र हैं |

04 लाख 66 हजार परिवारों को 07 हजार रूपए की वार्षिक सहायता

बीते वर्ष 142 करोड़ रूपए की सहायता दी गई थी

वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के हितग्राहियों को 2 किस्तों में 228.88करोड़ रूपए मदद दी गई है

मजदूरों की मददगार – यह योजना आर्थिक रूप कमजोर परिवारों के लिए सहारा बनी है | ऐसे परिवार जिनका मजदूरी के अलावा कोई अतिरिक्त आय का साधन नहीं है, उन्हें आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने में यह योजना मददगार है |

Post a Comment

0 Comments